कन्हैयालाल मर्डर केस में एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप का लगातार नाम सामने आ रहा है. इस मामले में abp news के संवाददाता ने एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप के मालिक से बात करने की तो उन्होंने कहा कि "जिस दिन हत्या हुई उस दिन मैं शाम को वर्क शॉप गया हूं. वीडियो मेरी ही वर्कशॉप में बना लेकिन मेरा कोई रोल नही है. मुझे शाम को पता चला कि वीडियो मेरी फैक्टरी में बना है. मैं वहाँ पर नहीं था. रियाज मेरे यहाँ 8 साल पहले काम करता था, कभी कभी फ़ोन भी करता रहता था. जिस तरफ वो भागे मेरी वर्कशॉप उस रास्ते मे ही पड़ती है..शायद और कोई जगह नहीं मिली इसलिए वहां बनाया. पुलिस ने मुझे बुलाया, सभी सीसीटीवी मैंने पुलिस को दे दी है, आगे भी मैं पुलिस को सहयोग करता रहूंगा."